advertisement
नागरिकता बिल के विरोध में असम में चल रहा प्रदर्शन लगाता उग्र होता जा रहा है. कर्फ्यू लगने के बाद भी प्रदर्शन जारी हैं. हालात ये हैं कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग की है. पुलिस की फायरिंग में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.
वहीं असम में कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालत को देखते हुए गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर को हटा लिया गया है. वहीं एडीजी का ट्रांसफर कर दिया गया है.
बताया गया है कि गुवाहाटी के ललुंगौन में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. पुलिस के मुताबिक पहले हवाई फायरिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ता देख सामने से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में फिलहाल किसी के भी मरने की सूचना नहीं है. अभी तक इसमें 4 लोग घायल बताए गए हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. पुलिस के साथ झड़प में कई लोग घायल भी हुए.
बता दें कि असम के कई छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने नागरिकता बिल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पिछले कई दिनों से इस बिल को लेकर सैकड़ों लोग त्रिपुरा और असम में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को जब संसद में नागरिकता बिल पर चर्चा चल रही थी, तब असम जल रहा था.
कोलकाता से असम के डिब्रूगढ़ की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं इंडिगो समेत कई एयरलाइन कंपनियों ने कहा है कि असम में हालात को देखते हुए डिब्रूगढ़ से या यहां जाने के लिए सभी तरह की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. फ्लाइट्स के अलावा असम और त्रिपुरा के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे ने बताया कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है.इसके अलावा इंटरनेट सेवाओं को भी अगले 48 घंटों तक के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)