Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में CAB पर बवाल- कमिश्नर को हटाया गया,पुलिस फायरिंग में 4 घायल

असम में CAB पर बवाल- कमिश्नर को हटाया गया,पुलिस फायरिंग में 4 घायल

असम में नागरिकता बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुए तेज, सेना के जवान तैनात

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
असम में नागरिकता बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुए तेज, सेना के जवान तैनात
i
असम में नागरिकता बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुए तेज, सेना के जवान तैनात
(फोटो:PTI)

advertisement

नागरिकता बिल के विरोध में असम में चल रहा प्रदर्शन लगाता उग्र होता जा रहा है. कर्फ्यू लगने के बाद भी प्रदर्शन जारी हैं. हालात ये हैं कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग की है. पुलिस की फायरिंग में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.

वहीं असम में कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालत को देखते हुए गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर को हटा लिया गया है. वहीं एडीजी का ट्रांसफर कर दिया गया है.

बताया गया है कि गुवाहाटी के ललुंगौन में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. पुलिस के मुताबिक पहले हवाई फायरिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ता देख सामने से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में फिलहाल किसी के भी मरने की सूचना नहीं है. अभी तक इसमें 4 लोग घायल बताए गए हैं.

असम में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को हटा दिया गया है. मुन्ना प्रसाद गुप्ता को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीं एडीजी पुलिस मुकेश अग्रवाल का ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह जीपी सिंह को एडीजी नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रदर्शनकारियों ने कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि कई दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया है. पुलिस के साथ झड़प में कई लोग घायल भी हुए.

बता दें कि असम के कई छात्र संगठनों और राजनीतिक दलों ने नागरिकता बिल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पिछले कई दिनों से इस बिल को लेकर सैकड़ों लोग त्रिपुरा और असम में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को जब संसद में नागरिकता बिल पर चर्चा चल रही थी, तब असम जल रहा था.

फ्लाइट-ट्रेन रद्द, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता से असम के डिब्रूगढ़ की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं इंडिगो समेत कई एयरलाइन कंपनियों ने कहा है कि असम में हालात को देखते हुए डिब्रूगढ़ से या यहां जाने के लिए सभी तरह की फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. फ्लाइट्स के अलावा असम और त्रिपुरा के लिए सभी पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर रेलवे ने बताया कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है.इसके अलावा इंटरनेट सेवाओं को भी अगले 48 घंटों तक के लिए बंद करने का ऐलान किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Dec 2019,02:43 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT