advertisement
कुंभ मेले की शुरुआत से कुछ ही दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार का सिफारिश मानते हुए केंद्र सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने करीब दो महीने पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने का फैसला किया था.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने करीब 10 दिन पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी. प्रयागराज में कुंभ मेले की शुरुआत 15 जनवरी को मकर संक्रांति से हो रही है. केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में देश के कम से कम 25 शहरों और गांवों के नाम बदलने पर अपनी सहमति दी है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कथित गो हत्या की घटना को लेकर तीन दिसंबर को भड़की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह पर कुल्हाड़ी से हमला करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कलुआ को सोमवार रात एक बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया. अब इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की संख्या 30 हो गई है. कलुआ ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर को वह सड़क बंद करने के लिए पेड़ गिरा रहा था, लेकिन इंस्पेक्टर ने उसे ऐसा करने से रोका तो उसने अधिकारी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. पुलिस ने 27 दिसंबर को प्रशांत नट को गिरफ्तार किया था, उसे इंस्पेक्टर को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
उत्तर प्रदेश में 6 जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले पुलिस ने मथुरा में दो संदिग्ध छात्र हिरासत में लिए हैं. उन पर दूसरे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा में बैठने का शक जताया गया है. पुलिस दोनों छात्रों से लगातार पूछताछ कर रही है. उनके पास से बरामद किए गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की पड़ताल की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इन लोगों के साथ कई लोग इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेंगे.
नए साल में उत्तर प्रदेश सरकार ने 95 आइएएस अफसरों को तोहफा देते हुए उनका प्रमोशन कर दिया. इनमें 1994 बैच की लीना जौहरी, अमित घोष, पार्थसारथी सेन शर्मा और केएम राव प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट हुए हैं. इनके अलावा 2003 के 15 अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल में सचिव/आयुक्त पद पर प्रमोट किया गया है. शुक्रवार को मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई डीपीसी की बैठक में इन आइएएस अफसरों को प्रमोट करने की मंजूरी मिली थी. इससे पहले 2010 और 2015 बैच के अफसरों की डीपीसी पहले हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)