advertisement
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल ने कार्रवाई कर दो साल में 300 माओवादियों को मार गिराया है. विधानसभा में मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री ने इसकी जानकारी दी. गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने सदन को बताया कि साल 2016, 2017 और साल 2018 में सुरक्षा बलों ने 440 मुठभेड़ में लगभग 300 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें से 225 कुख्यात माओवादियों के शव भी बरामद किए गए हैं.
दरअसल, राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस महीने की 18 तारीख को सुकमा जिले के एलारमड़गु नक्सली हमले का मामला उठाया था. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, सत्यनारायण शर्मा और धनेंद्र साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ उग्रवाद से बुरी तरह प्रभावित है. कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित है. लगातार नक्सलियों की हिंसक घटनाओं के कारण प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई है और आम जीवन प्रभावित है.शासन की विकास योजनाएं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों में मात्र कागजों तक ही सीमित है.
विपक्षी दल ने इस मुद्दे पर काम रोककर चर्चा कराए जाने की मांग की. इसके जवाब में राज्य के गृह मंत्री ने आंकड़े पेश किए.
पैकरा ने कहा कि बीते कुछ सालों में नक्सलियों की गतिविधियों पर लगाम लगाया गया है. शासन की विकास की नीतियों के कारण और सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाई के कारण नक्सलियों का दबदबा घट रहा है.
मंत्री ने कहा कि बीते रविवार को एलारमड़गु गांव के जंगल में 4 घंटे तक मुठभेड़ हुई. इसमें एसटीएफ और डीआरजी के जवानों ने जिस वीरता से नक्सलियों का मुकाबला किया वो ऐतिहासिक है. इस दौरान डीआरजी के 2 जवान सहायक आरक्षक मड़कम हांदा और सहायक आरक्षक मुकेश कड़ती शहीद हो गए.
पैकरा ने कहा कि ये कहना सही नहीं है कि राज्य शासन की नक्सलियों के खिलाफ कोई नीति नहीं है और नक्सली लगातार हावी है.
(-इनपुट भाषा से)
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)