Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में माओवादियों ने इंजीनियर और वर्कर को अगवा किया- पुलिस

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले में माओवादियों ने इंजीनियर और वर्कर को अगवा किया- पुलिस

पुलिस ने बताया कि टीमों का गठन किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंजीनियर अशोक पवार</p></div>
i

इंजीनियर अशोक पवार

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

advertisement

बस्तर (Bastar) के बीजापुर (Bijapur) जिले में एक नदी पर पुल के निर्माण में लगे एक निजी कंपनी के इंजीनियर और एक कर्मचारी का माओवादियों (Maoists) ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया है. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है.

बस्तर रेंज के प्रभारी (आईजीपी) सुंदरराज पी ने कहा "शुरुआती जानकारी के अनुसार, पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के निवासी इंजीनियर अशोक पवार और वर्कर आनंद यादव को शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे बेदरे-नुगुर गांवों के पास एक निर्माण स्थल से माओवादियों ने बंधक बना लिया है."

एक निजी कंस्ट्रक्शन फर्म इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण कर रही थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले इलाके में हम उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. टीमों का गठन किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.”

बता दें कि माओवादियों द्वारा इस इलाके में ऐसे अपहरण कोई नई बात नहीं है. पिछले तीन महीनों के बीच बस्तर में माओवादियों ने दूसरा अपहरण किया है. पिछले साल नवंबर में बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सरकार के एक सब-इंजीनियर और एक चपरासी का अपहरण कर लिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT