advertisement
बस्तर (Bastar) के बीजापुर (Bijapur) जिले में एक नदी पर पुल के निर्माण में लगे एक निजी कंपनी के इंजीनियर और एक कर्मचारी का माओवादियों (Maoists) ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया है. यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी है.
एक निजी कंस्ट्रक्शन फर्म इंद्रावती नदी पर पुल का निर्माण कर रही थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले इलाके में हम उनके ठिकाने का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. टीमों का गठन किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.”
बता दें कि माओवादियों द्वारा इस इलाके में ऐसे अपहरण कोई नई बात नहीं है. पिछले तीन महीनों के बीच बस्तर में माओवादियों ने दूसरा अपहरण किया है. पिछले साल नवंबर में बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ सरकार के एक सब-इंजीनियर और एक चपरासी का अपहरण कर लिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)