Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में चीनी महिला के साथ मारपीट

ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में चीनी महिला के साथ मारपीट

25 मई को ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में हुई ये घटना

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
25 मई को ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में हुई ये घटना
i
25 मई को ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में हुई ये घटना
(फोटो: ट्विटर/@CarolZH4/Altered by Quint Hindi)

advertisement

नोएडा की एक सोसायटी में एक चाइनीज महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि सुबह जब वो टहलने के लिए गईं, तो एक शख्स ने उन्हें डंडे से मारा.

27 मई को ट्विटर पर शेयर एक लेटर में, जो हुई ने इस पूरी घटना को बताया है. उन्होंने बताया कि कैसे 25 मई को एटीएस ग्रीन पैराडिसो सोसायटी में उनके साथ मारपीट की गई.

“आपकी सोसायटी में एक विदेशी नागरिक के साथ कैसा बर्ताव हो रही है.”
जो ने अपने लेटर में लिखा

जो के मुताबिक, 25 मई की सुबह एक आवारा कुत्ता उनका पीछा कर रहा था. उस कुत्ते ने वहां रहने वाले एक शख्स के पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया.

क्विंट को मिली फोटो में, कुत्ता, पालतू कुत्ते पर हमला करते देखा जा सकता है.

पालतू कुत्ते पर हमला करता आवारा कुत्ता(फोटो: Accessed by The Quint)

लेटर के मुताबिक, वो मदद के लिए गार्ड के पास गईं, लेकिन पालतू कुत्ते के मालिक ने उनके साथ मारपीट की.

जो ने लेटर में कहा, "इस भारतीय शख्स ने पीछे से मुझपर हमला किया और एक मोटे डंडे से 10 से ज्यादा बार मुझे मारा. मैं शॉक हो गई, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि वो मुझे ऐसे क्यों मार रहा है."

जो का कहना है कि सोसायटी का सिक्योरिटी गार्ड इस हमले का चश्मदीद है.

अपने लेटर में, जो ने इस मामले में दर्ज एफआईआर को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान अपराल सिंह के तौर पर की है, लेकिन एफआईआर में 'अज्ञात' लिखा है.

उन्होंने कहा कि इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रेखा चौधरी ने उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है.

लेटर में जो ने एक अज्ञात पुलिसकर्मी का भी जिक्र किया है, जिन्होंने जो को बताया कि सिंह को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था. लेकिन जो ने कहा कि एएटीएस पैराडिसो सोसायटी के कई लोगों ने उसी दिन शाम 7:30 बजे उसे सोसायटी में अंदर आते हुए देखा.

“ये कुत्ते से जुड़ा मामला नहीं है. मीडिया और सोसायटी इसे गलत तरह से रिपोर्ट कर रहे हैं कि ये कुत्तों से जुड़ा केस हैं, ये फैक्ट से एकदम उल्टा है.”
जो हुई

जो ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जो ने कहा, "अगर हमारे साथ भविष्ट में अननैचुरल तरीके से कुछ भी होता है, तो आरोपी मिस्टर अमरपाल सिंह इसके लिए जिम्मेदार होंगे."

ये पहली बार नहीं है जब चीनी नागरिकों के साथ भेदभाव की खबरें आई हैं. इससे पहले, ओप्पो ने आरडब्लूए पर अपने चीनी कर्मचारियों से भेदभाव करने का आरोप लगाया था. ओप्पो का कहना था कि एटीएस ग्रीन पैराडिसो में रह रहे कंपनी के कर्मचारियों को हैरेस किया जा रहा है. कंपनी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरडब्लूए के हेड को गिरफ्तार किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 May 2020,01:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT