advertisement
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के नाजट इलाके में शनिवार रात टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कम से कम 4 लोग मारे गए हैं और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हालांकि, पुलिस ने इन मौतों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उसने बताया कि स्थिति पर काबू के लिए पुलिस बल भेजा गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दोनों पक्षों से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि यह झड़प भगवा पार्टी का झंडा हटाने को लेकर हुई.
इसके साथ ही बासु ने कहा, ''हमें पता चला है कि दो और लोग मारे गए हैं लेकिन हमें उनके शव नहीं मिले हैं.'' बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा कि पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घटना की जानकारी देगी क्योंकि बंगाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हिंसा के लिए टीएमसी ही जिम्मेदार है.
इस मामले में टीएमसी ने दावा किया है कि उसका भी एक कार्यकर्ता मारा गया है. पार्टी के 24 उत्तर परगना जिले के अध्यक्ष और राज्य के मंत्री जे मुलिक ने बताया कि पार्टी समर्थक कयूम मुल्ला की बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हत्या कर दी.
ये भी देखें: पश्चिम बंगाल ही नहीं,यूपी में भी चल पड़ा है सियासी कत्ल का सिलसिला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)