advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर बात करते हुए सीएम ने खुद माना कि लॉकडाउन में ढील के बाद केस बढ़ रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्थिति काबू में हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमित केस के बारे में केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अभी 13418 पॉजिटिव केस हैं, इनमें से 6540 ठीक हो गए और 6617 अभी बीमार हैं. यानी जितने ठीक हुए उतने ही बीमार हुए. कोरोना की वजह से 261 लोगों की मौत हुई है.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. ताजा आंकड़ों के हिसाब से देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID-19 के 77103 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 138845 कन्फर्म केस सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें- देश में लगातार चौथे दिन कोरोना केस में रिकॉर्ड बढ़ोतरी,6977 नए केस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)