Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन में छूट से बढ़े कोरोना केस, लेकिन स्थिति काबू में:केजरीवाल

लॉकडाउन में छूट से बढ़े कोरोना केस, लेकिन स्थिति काबू में:केजरीवाल

दिल्ली में कोरोना संक्रमित केस के बारे में केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अभी 13418 पॉजिटिव केस हैं,

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सीएम केजरीवाल की कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
i
सीएम केजरीवाल की कोरोना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर बात करते हुए सीएम ने खुद माना कि लॉकडाउन में ढील के बाद केस बढ़ रहे हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्थिति काबू में हैं.

17 तारीख को लॉकडाउन में काफी ढील दी गई थी, आज एक हफ्ते बाद मैं ये कह सकता हूं कि स्थिति नियंत्रण में हैं और कोई घबराने वाली बात नहीं है. जब लॉकडाउन में ढील दी गई थी, तब हमें ये उम्मीद थी केस में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन चिंता की बात नहीं है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमित केस के बारे में केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अभी 13418 पॉजिटिव केस हैं, इनमें से 6540 ठीक हो गए और 6617 अभी बीमार हैं. यानी जितने ठीक हुए उतने ही बीमार हुए. कोरोना की वजह से 261 लोगों की मौत हुई है.

3829 बेड सरकारी सिस्टम में हैं, उनमें से 3164 बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध है. 3829 में 1478 बेड भरे हुए हैं. सरकार के पास 250 वेंटीलेटर हैं उनमें से 11 वेंटीलेटर इस्तेमाल हो रहे हैं. प्राइवेट में 677 बेड हैं उनमें से 509 भर चुके हैं. दिल्ली के 117 प्राइवेट अस्पतालों में कल ऑर्डर जारी किया गया है कि उन्हें अपने 20% बेड कोरोना के इलाज के लिए रखने पड़ेगें.
सीएम अरविंद केजरीवाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. ताजा आंकड़ों के हिसाब से देश में 24 घंटों में COVID-19 के 6977 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में COVID-19 के 77103 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 138845 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- देश में लगातार चौथे दिन कोरोना केस में रिकॉर्ड बढ़ोतरी,6977 नए केस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT