Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पंजाब में विकास और समृद्धि का एक नया युग होगा'- CM मान

'दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे पंजाब में विकास और समृद्धि का एक नया युग होगा'- CM मान

Delhi-Katra Expressway: सीएम मान ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे राज्य में विकास और समृद्धि का एक नया युग होगा- CM भगवंत मान</p></div>
i

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे राज्य में विकास और समृद्धि का एक नया युग होगा- CM भगवंत मान

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने गुरुवार, 19 अक्टूबर को कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे राज्य में विकास और समृद्धि के एक नए युग का अग्रदूत होगा.

इस परियोजना के काम की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ गए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि परियोजना पर काम जल्द ही पूरा किया जाएगा. राज्य सरकार ने परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को समर्थन और सहयोग दिया है.

सीएम मान ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगी, साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगी.

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह परियोजना राज्य में व्यापार और वाणिज्य को जरूरी बढ़ावा देगी, जिससे पंजाब देश में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा.

केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप से इस परियोजना पर काम में और तेजी आएगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सीएम मान ने कहा कि राजमार्ग क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा.

इसके अलावा मुख्यमंत्री मान ने कहा कि 254 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का निर्माण 11,510 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. यह राजमार्ग राज्य के नौ जिलों जालंधर, संगरूर, मलेरकोटला, पटियाला, कपूरथला, लुधियाना, अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर से होकर गुजरेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT