advertisement
केरल ( Keral) में कोरोना एक बार फिर कहर बन रहा है, यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 1,34,706 नमूनों के परीक्षण के बाद 24,296 लोगों कोविड संक्रमित पाए गए हैं. केरल में 26 मई के बाद यह पहली बार है जब एक दिन में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 24 हजार से अधिक रही है.
केरल फिलहाल नए दैनिक मामलों, सक्रिय मामलों की संख्या और दैनिक कोविड मौतों की संख्या में देश में सबसे ऊपर है.
स्थिति का आंकलन करने के लिए विजयन और अन्य लोगों की एक उच्च स्तरीय बैठक के तुरंत बाद दिन के आंकड़े जारी किए गए, जिसमें निर्णय लिया गया कि मौजूदा कोविड प्रोटोकॉल के साथ अब छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और राज्य में पहले से घोषित रविवार को पूर्ण लॉकडाउन जारी रहेगा. विजयन के बयान में यह भी कहा गया है कि इस दौरान राज्य में 19,349 लोग ठीक हुए हैं और अब यहां कुल सक्रिय मामले 1,59,335 हो गए हैं.
इस अवधि के दौरान 173 कोविड संक्रमितों की मृत्यु भी हुई है, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 19,757 हो गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)