advertisement
झारखंड में एक महिला के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की खबर के बाद हड़कंप मचा हुआ है. राज्य भर में 90 लोगों को आइसोलेशन में भेजा गया है. हजारों की तादाद में लोगों को होम क्वॉरन्टीन किया गया है. ये महिला रांची के हिंदपीढ़ी में मिली थी, लिहाजा पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
जो महिला झारखंड में कोरोना संक्रमित पाई गई वो मलेशिया से आई है. इस महिला ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लिया था. स्थानीय अखबार प्रभात खबर के मुताबिक कुल 46 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हिस्सा लेकर लौटे थे, इनमें से 13 की पहचान नहीं हो पाई है. इस देखते हुए राज्य भर में मस्जिदों में जांच की जा रही है. कोडरमा में एक व्यक्ति मरकज से लौटा था, उसकी जांच की जा रही है. पूर्वी सिंहभूम से सात लोग निजामुद्दीन मरकज गए थे, उनकी भी जांच चल रही है.
हिंद पीढ़ी में संक्रमित महिला जिन लोगों के संपर्क में आई उन लोगों की पहचान की जा रही है. महिला और उसके साथ की तीन महिलाएं हिंदपीढ़ी में दो घरों में खाना खाने के लिए गई थीं. ये तीनों महिलाएं जहां ठहरी हुई थीं, और जहां खाना खाने जाती थीं, इन तीनों घरों को क्वारन्टीन किया गया है. हिंदपीढ़ी में कर्प्यू, दो कंपनी फोर्स तैनात, यहां हर व्यक्ति की जांच की जाएगी.रांची पुलिस के मुताबिक मलेशियाई युवती पर फॉरेनर एक्ट और वीजा रूल के तहत कार्रवाई होगी.
पहला केस मिलने के बाद राज्य भर में सरकारी अमला और पुलिस एक्शन में आ गई है. अब तक राज्य में कुल 328 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इनमें से एक पॉजिटिव केस सामने आया है, एक की रिपोर्ट का इंतजार है जबकि 326 लोगो निगेटिव पाए गए हैं. जमशेदपुर में करीब 10 हजार को लोंगो होम क्वॉरन्टीन किया गया है. और 550 लोगों को आइसोलेट किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)