advertisement
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ने स्कूलों को धीरे-धीरे खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद स्कूल शुरू करने के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है. ठाकरे ने कहा कि साल 2020-21 शैक्षणिक सत्र ग्रामीण और गैर-शहरी क्षेत्रों में शुरू किया जा सकता है, वहां कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.
स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ की मौजूदगी में हुई बैठक में सीएम ने कहा कि डिजिटल एजुकेशन के जरिए छात्रों की पढाई शुरू की जाए. फिजिकल क्लासेज शुरू होने में जुलाई के अंतिम हफ्ते तक का समय लग सकता है. पहली-दूसरी कक्षा के लिए फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों में डिजिटिल रिसोर्सेज मुहैया कराने का निर्देश भी प्रशासन को दिया है.
सीएम ने कहा कि जहां स्कूल नहीं खोले जा सकते वहां, टाटा स्काई और जियो की मदद से पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने टेलीविजन और रेडियो को प्राथमिकता के रूप में उयोग करने का अनुरोध किया.
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे छोटे हैं, इसलिए उन्हें ऑनलाइन विकल्प नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीसरी और पांचवी कक्षा के बच्चों को प्रतिदिन एक घंटे और अगली कक्षा के बच्चों को दो घंटे के लिए ऑनलाइन और डिजिटल शिक्षा प्रदान करने की योजना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)