advertisement
कोरोनावायरस से पीड़ित एक मरीज का इलाज करने के दौरान मोहल्ला क्लिनिक के एक डॉक्टर खुद वायरस संक्रमित हो गए हैं. फिलहाल संक्रमित डॉ. गोपाल झा गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. डॉ. झा ने फोन पर बताया कि एक मरीज का इलाज करते समय वह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए.
डॉ. गोपाल झा के करीबी डॉ. बीरबल झा ने बताया कि शमा (38) नाम की एक मरीज का उन्होंने इलाज किया था, जो दुबई से आई थी. मरीज को संदिग्ध जानकर उन्होंने उसे डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई. इसके बाद डॉ. गोपाल झा की भी जांच की गई और जांच में वह भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए.
डॉक्टर गोपाल झा जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि उनकी मरीज शमा डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करवा रही हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों को ट्रैक कर रही वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, अब तक पूरी दुनिया में 14,500 से ज्यादा लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं.
सबसे ज्यादा मामले चीन में हैं, लेकिन इससे सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं. इटली में 5,400 से ज्यादा लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है. COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कंफर्म केसों की संख्या 400 से ज्यादा हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)