advertisement
कोरोना वायरस की महामारी के बीच कई जगहों से इलाज में लगी मेडिकल टीम पर हमले की भी खबरें आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला 15 अप्रैल को यूपी के मुरादाबाद से भी सामने आया. हाल ही में जिले में एक शख्स की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी, मेडिकल टीम मृतक के परिवारवालों को क्वॉरंटीन करने नवाबपुरा इलाके में पहुंची हुई थी. इस बीच कुछ लोगों ने घर की छत से मेडिकल टीम पर पथराव शुरू कर दिया.
घटना के चश्मदीद, एंबुलेंस के ड्राइवर का कहना है-
घायलों में शामिल डॉक्टर एससी अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही संदिग्ध एंबुलेंस में बैठा, कुछ लोगों ने हमला शुरू कर दिया. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बीच-बचाव कर जान बचाई और तब तक पुलिस आ गई.
बताया जा रहा है कि इस घटना में एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट समेत 3 लोग जख्मी हुए हैं.
मुरादाबाद में हुई इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अक्षम्य अपराध बताया है और NSA के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों ने राजकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है, उनसे सख्ती की जाएगी और नुकसान की भरपाई कराई जाएगी. सीएम ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों की तुरंत पहचान करे और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)