advertisement
उत्तर प्रदेश में 15 जुलाई की सुबह इलाहाबाद हाई कोर्ट परिसर से एक कपल को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. यह कपल अपनी सुरक्षा मांगने हाई कोर्ट गया था. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने फतेहपुर में अपहरणकर्ताओं को पकड़कर कपल को छुड़ा लिया.
घटना के बाद प्रयागराज के एडिशनल डायरेक्टर जनरल, एसएन साबत ने बताया था, ''अपहरणकर्ता हथियारों के साथ आए थे. हमने चेकिंग के आदेश दे दिए हैं. एक-दो जगहों पर संदिग्ध वाहन रोके गए हैं, मैं वहां जा रहा हूं.''
घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कोर्ट परिसर में ही कुछ लोगों ने हथियार दिखाकर इस कपल को अगवा कर लिया था. अपहरणकर्ता यूपी 82 नंबर की काले रंग की गाड़ी से आए थे, जिसके पीछे चेयरमैन लिखा था. घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने कल्यानपुर थाने की बैरिकेडिंग कर गाड़ी रोकी और अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता कपल को लेकर कानपुर की तरफ जा रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)