advertisement
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 11 नये मामले सामने आये हैं. इनमें 7 जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं. राज्य में अब तक 131 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस बीच कोरोना संक्रमित 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी है.
राज्य में संक्रमित कुल लोगों में से 14 निजामुद्दीन मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. नये मामलों में एक जोधपुर का है. वहीं झुंझुनू, भरतपुर और धौलपुर में एक-एक नया मामला आया है, और ये सभी लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
राज्य के कुल 131 पॉजिटिव मामलों में 18 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर यहां रखा गया है.
इस बीच जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कोरोनावायरस से संक्रमित बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी है, वह पहले से बीमार थे. अलवर निवासी 85 वर्षीय सोहनलाल को 31 मार्च को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह ब्रेन हैमरेज और लकवे से ग्रसित थे. जांच में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)