advertisement
उत्तर प्रदेश के बरहज से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादित वीडियो सामने आया है. इस वीडियो क्लिप में विधायक सुरेश तिवारी ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'कोई भी मुसलमान से सब्जी ने खरीदे'. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी विधायक पर एक्शन ले सकती है. पीटीआई ने बीजेपी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी यूनिट से एक्शन लेने को कहा है.
बताया जा रहा है कि देवरिया जिले के बरहज निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी नगरपालिका परिषद पहुंचे थे, जहां वो लोगों को कोरोना से बचने के तरीके और सुझाव दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,
इस विवादित टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर, तिवारी ने कहा, '17 या 18 अप्रैल को, मैं लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहा था. जब मैं नगर पालिका की सीमा पर पहुंचा, तो लगभग 17-18 लोग मेरे पास आए और शिकायत करने लगे कि तब्लीगी जमात के लोग कोरोना वायरस फैलाते हैं और अपनी लार से सब्जियों को भी दूषित करते हैं.' "मैंने उनसे कहा कि उनके साथ लड़ाई न करें और कानून को अपने हाथों में न लें, उनसे सब्जी खरीदने से बचें.
विधायक ने कहा कि बरहज में कई मुस्लिम वेंडर भी हैं और केवल लोगों को जानलेवा वायरस से बचाने के लिए उनसे खरीदारी न करने की सलाह दी है.
इस बीच, यूपी बीजेपी के प्रवक्ता चंद्र मोहन ने कहा कि पार्टी उन परिस्थितियों पर ध्यान देगी जिसमें विधायक इस तरह का बयान दिया है. उन्होंने कहा, ये समय सभी की साझेदारी और जिम्मेदारी से काम करने की है. इस तरह से काम करें जो एकता को प्रोत्साहित करे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)