advertisement
दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने 3 शहरों को पूरी तरह सील करने का फैसला किया है. इन तीन शहरों में इंदौर, भोपाल और उज्जैन शामिल हैं. इन शहरों में आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया गया है और किसी को भी शहर से बाहर या शहर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज चौहान ने बताया कि, कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए इंदौर, भोपाल और उज्जैन को पूरी तरह सील कर दिया गया है, किसी को भी अंदर जाने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि वो इन इलाकों में जरूरी चीजों की कमी न होने दे.
इससे पहले, नागरिकों के हित को देखते हुए कोरोना वायरस के बेहतर प्रबंधन के लिए सरकार ने मध्यप्रदेश में एसेंशियल सर्विसेज मैनेजमेंट एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से कोहराम मचा रखा है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक कोरोना के कहर से कोई नहीं बचा. लाखों लोग इस वायरस के चपेट में हैं, तो वहीं हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत में भी 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. और 5000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों और रिसर्च को ट्रैक कर रही अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, 8 अप्रैल तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के कंफर्म केसों की संख्या 1,434,426 है. इसमें से लगभग 3 लाख लोग रिकवर हो चुके हैं. वहीं, पूरी दुनिया में 82,070 से ज्यादा लोग इस महामारी के कारण जान गंवा चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)