advertisement
कोरोना वायरस महामारी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कोरोना मरीजों के अलावा जो दूसरे बीमारियों से ग्रसित रोगी है उन्हें भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाने की सुविधा तक नहीं मिल रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने ओला टैक्सी के साथ भागीदारी की है. जो गैर कोरोना मरीजों को अस्तपाल पहुंचाने के लिए मुफ्त सेवा देगी.
कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि अगर किसी नागरिक को गैर-कोविड चिकित्सकीय जरूरत के लिए परिवहन की आवश्यकता है तो वह 102 नंबर पर डायल कर सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मरीज के लिए एक कैब आवंटित करेगी. मरीज को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाया जाएगा.
कंपनी ने कहा कि वह ऐसे मरीजों जिन्हें कोविड-19 संक्रमण नहीं है, उन्हें परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रही है. इनमें जांच, डायलिसिस, कीमोथेरेपी के अलावा चोट लगने की वजह से घायल मरीज शामिल हैं.
ओला ने कहा कि वह मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा अनुभव उपलब्ध करा रही है. ओला कैब के चालकों के पास सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण मसलन मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध है.
कोरोना मरीजों की संख्या दिल्ली में लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में एंबुलेंस का उपयोग कोरोना मरीजों के लिए की जा रही है. वहीं, गैर कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रहा. इसके साथ ही कोरोना इलाज के लिए एंबुलेंस लगाए जाने से इनमें दूसरे मरीजों को ले जाना खतरनाक हो सकता है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3 की मौत हुई है. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2514 हो गई है और मरनेवालों की संख्या 53 पहुंच गई है. हालांकि, संक्रमित मरीजों में अब तक 857 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)