advertisement
दिल्ली में होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे है कोरोना संक्रमित व्यक्ति अब ऑनलाइन ऑक्सीजन के लिए आवेदन कर सकते हैं. गुरुवार को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए इसकी घोषणा की है. इसके लिए दिल्ली सरकार की http://delhi.gov.in की वेबसाइट पर जाकर वैलिड फोटो, आईडी, आधार कार्ज और कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करके ऑक्सीजन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना का इलाज करा रहे लोग अब घर बैठे ऑनलाइन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऑक्सीजन के स्टॉक और उपलब्धता के आधार पर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मरीज को पास जारी करेंगे, जिसमें तारीख, समय और ऑक्सीजन डीलर का पता होगा.
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को यह सुनिश्चित करना होगा कि अधिकारी ऑक्सीजन के लिए आने वाले सभी ऑनलाइन आवेदनों की जांच करें और समय पर रोगियों को ई-पास जारी करें. हालांकि इसमें प्राथमिकता के आधार पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी.
दरअसल ऐसी खबरें थीं कि ऑक्सीजन प्लांट्स के बाहर ऑक्सीजन के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं और कोरोना संक्रमण के चलते इससे लोगों की सेहत को लेकर खतरा बना रहता है. इसलिए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन के लिए ऑनलाइन आवेदन का यह फैसला लिया है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना संकट गहरता जा रहा है. जिसकी वजह से ऑक्सीजन, अस्पतालों में कोविड बेड्स और अन्य सुविधाओं की कमी होने लगी है. इस बीच राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी भी हो रही है.
दिल्ली सरकार लगातार केंद्र से ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने का अनुरोध कर रही है. वहीं हाईकोर्ट ने भी केंद्र से दिल्ली में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)