Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुंबई में कोरोना अब स्लम-ऊंची इमारत, दोनों जगह कर सकता है हमला-BMC

मुंबई में कोरोना अब स्लम-ऊंची इमारत, दोनों जगह कर सकता है हमला-BMC

मंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) दिसंबर में एक बार फिर पिक पर होगा.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
COVID-19 के बढ़ते केस- मुंबई में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
i
COVID-19 के बढ़ते केस- मुंबई में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
फाइल फोटो

advertisement

मंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) दिसंबर में एक बार फिर पिक पर होगा. बीएमसी के मुताबिक फेस्टिवल सीजन की वजह से एक बार फिर कोरोना का खतरा शहर में बढ़ सकता है और इस बार ये स्लम एरिया और उंची इमारतों में रहने वालों दोनों की जगहों को प्रभावित कर सकता है. इससे पहले मई में कोरोना ने सबसे ज्यादा स्लम एरिया में प्रभाव दिखाया था, तो सितंबर के महीने में हाई राइज बिल्डिंग में कोरोना के मामले देखे गए थे.

बीएमसी का कहना है कि कोरोना की दोबारा पीक की वजह है मॉल्स का खुलना, लोगों का खुलेआम घरों से निकलना, ड्राइवर्स और घरों में काम करने वाले स्टाफ का आना-जाना. बीएमसी के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर सुरेश ककानी का कहना है कि कोरोना का कहर जब शुरू हुआ तो हमारा फोकस  स्लम एरिया पर ज्यादा रहा, हम लोगों ने फीवर क्लीनिक शुरू की, लोगों के घर तक गए और कोरोना पॉजिटिव लोगों को क्वॉरंटीन भी किया.

उन्होंने बताया कि बीएमसी अब मिशन जीरो की शुरुआत कर रही है, जिसके तहत घर-घर जाकर कैेपेंन चलाया जाएगा. उनका कहना है कि स्लम एरिया पर तो फोकस किया ही जाएगा, लेकिन साथ ही हाई राइज इमारतों पर भी हमारी नजर रहेगी. मुंबई में कई घर और चॉल बंद पड़े थे, लेकिन जब मजदूर लौटने लगे हैं, तो उन्हें खोला जाने लगा है. वहीं मजदूर दुकानों पर काम के लिए भी लौटने लगे हैं.

वर्तमान समय में मुंबई में कोविड केस का एवरेज ग्रोथ रेट 0.27% है. टॉप 5 वॉर्ड जहां सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट है-चेंबूर में एम वेस्ट वॉर्ड, अंधेरी के K-वेस्ट वॉर्ड में 0.37%, R-साउथ वॉर्ड और P-साउथ वॉर्ड में 0.36% मलाड की T-वॉर्ड में 0.34%. मुंबा देवी, डोंगरी में सबसे कम रेट 0.10% है.

मई के आखिरी हफ्ते के बीएमसी के डेटा के मुताबिक सबसे ज्यादा केस G-नॉर्थ वॉर्ड में 2900, E वॉर्ड में 2,528, F- नॉर्थ वॉर्ड में 2517, L-वॉर्ड में 2,495, H-ईस्ट वॉर्ड 2221, M-ईस्ट वॉर्ड में 1814 केस थे.

ये भी पढ़ें-

ऑक्सफोर्ड कोरोना वैक्सीन 90% प्रभावी, भारत के लिए ये खबर और भी खास

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Nov 2020,09:36 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT