advertisement
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बढ़ाए गए लॉकडाउन के बाद गरीबों की समस्याओं को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. तेजस्वी ने कहा है कि यह बीमारी लेकर आए हवाई जहाज वाले और भुगतना पड़ रहा है पैदल चलने वालों को. तेजस्वी ने वीडियो जारी कहा है कि ये बीमारी पासपोर्ट वाले रईस लेकर आए, लेकिन भुगत रहे हैं बीपीएल राशन कार्ड वालों को.
तेजस्वी ने नीतीश सरकार की दी जा रही मदद को कम बताते हुए एक दूसरे ट्वीट में लिखा,
इससे पहले भी तेजस्वी ने कहा था कि उनकी पार्टी विशेष वित्तीय पैकेज की मांग कर रही है, क्योंकि बिहार में संसाधन सीमित हैं और राज्य सरकार ने बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और उसे विविध बनाने के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 अकल्पनीय संकट लेकर आएगा और इससे गरीबों एवं कम आय वाले समूहों के लिए अस्तित्व का खतरा पैदा हो सकता है.
तेजस्वी ने कहा, ‘‘जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम सरकार को हर वह सहायता देने के लिए तैयार हैं, जो वह हमसे चाहती है. मुझे भरोसा है कि बिहार मिलकर इस बीमारी को निश्चित ही हरा देगा और वापसी करेगा. बिहार के लोग इस बीमारी को हरा देंगे.’’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए 10 हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में टेस्ट कम, सरकार खुद आग बुझने की उम्मीद कर रही: तेजस्वी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)