Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वायरस से नोएडा में तीसरी मौत, पत्नी भी Covid-19 संक्रमित

कोरोना वायरस से नोएडा में तीसरी मौत, पत्नी भी Covid-19 संक्रमित

गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 224 हो गई है और 135 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
8 मई को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
i
8 मई को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 224 हो गई है और 135 मरीज स्वस्थ हो कर अपने घर जा चुके हैं. वहीं शारदा अस्पताल में सोमवार देर रात एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद जिले में मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. शारदा अस्पताल में जिस बुजुर्ग की मौत हुई है उसकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित है.

8 मई को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया, "1 मई को मृतक व्यक्ति को बुखार की शिकायत हुई थी जिसके बाद 4 मई को उनकी जिम्स में जांच कराई गई. इसके बाद ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया में उन्हें भर्ती कराया गया था. 8 मई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जिम्स में भर्ती कराया गया और सोमवार देर रात इलाज के दौरन उनकी मृत्यु हो गई."

“जिस शख्स की मृत्यु हुई है उनकी पत्नी पहले से ही मधुमेह की शिकार है. फिलहाल उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए सेक्टर 94 अंतिम निवास भेजा जा रहा हैं.”
डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, नोडल अधिकारी 

कोरोना संक्रमित जिस तीसरे शख्स की मौत हुई है वो नोएडा सेक्टर-19 का रहने वाला है वहीं मृतक की उम्र 60 वर्ष है. शारदा अस्पताल में मृतक की पत्नी भी भर्ती है जिनकी उम्र 59 वर्ष है जिनका कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 May 2020,03:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT