COVID-19: यूपी में 36000 से ज्यादा एक्टिव केस, 1677 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इस बीच 2 अगस्त को राज्य की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का निधन हो गया, जो COVID-19 पॉजिटिव थीं. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में कोरोना वायरस की वजह से 1677 लोगों की जान जा चुकी है.

हाल ही में खबर आई थी कि अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले सुरक्षा में तैनात 14 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इनमें फायर ब्रिगेड के सिपाही, पीएसी और पुलिस जवान शामिल हैं.

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा और स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि राज्य में COVID-19 के 36037 एक्टिव केस हैं जबकि इसके 51354 मरीज ठीक हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि हम लगातार (हर रोज) 90 हजार, एक लाख या एक लाख से ज्यादा जांच कर रहे हैं और ये जांच एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट के जरिए हो रही है. प्रसाद ने कहा कि टेस्टिंग को और बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब कई जिलों में 'ऑन डिमांड' टेस्टिंग की व्यवस्था हो गई है.

उन्होंने कहा कि पहले प्रोटोकॉल के अनुसार लोगों को चयनित कर टेस्ट करते थे लेकिन अब अगर किसी व्यक्ति को खुद में लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो जो भी हमारे स्टैटिक बूथ हैं, कोई भी व्यक्ति वहां जाकर अपनी जांच करा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT