advertisement
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक बड़ी क्रेन अचानक गिर गई, जिसके नीचे गई लोग दब गए. इस दर्दनाक घटना में अब तक 11 लोगों की जान चली गई है. मौके पर 10 लोगों की मौत हुई थी और एक शख्स घायल हुआ था, जिसके बाद हॉस्पिटल में उसने भी दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और क्रेन के नीचे दबे लोगों को तुरंत निकाला गया.
ये क्रेन हादसा तब हुआ जब वहां पर कई लोग काम कर रहे थे. कई लोग ऐसे भी थे जो इस भारी भरकम क्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि क्रेन कैसे गिर गई.
इस घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के डीएम से बात की और घटना को लेकर जानकारी मांगी. साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर से तुरंत इस घटना को लेकर कार्रवाई करने की बात कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)