Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा-गाजियाबाद में अब शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू 

नोएडा-गाजियाबाद में अब शाम 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू 

नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
i
नोएडा में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

कोराना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते उत्‍तर प्रदेश के कई शहरों में कर्फ्यू का वक्त बदल दिया गया है. वहीं नोएडा में एक दिन में 141 नए मामले मिलने के बाद प्रशासन ने रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. इससे पहले कर्फ्यू का समय रात 9 से सुबह 5 बजे तक था.

नोएडा के अलावा गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर में भी कर्फ्यू का वक्त बदला है.

गौतमबुद्धनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए है. वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. साथ ही अब तक कुल 1028 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस गये है. जिले में अब 763 एक्टिव संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

वहीं जिले में पुलिस विभाग भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. लोगों को पुलिस सहायता के लिए अब 1073 पर कॉल करनी होगी. पुलिस कमिश्नर ऑफिस की मीडिया सेल ने बताया, कि 112 में काम करने वाले कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण 112 की सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हो गई हैं. वैकल्पिक सेवा के रूप में लोग 1073 नंबर संपर्क कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, गुरुवार को एक दिन में 654 नए मरीज सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,325 हो गई. एक दिन में कोरोना से 15 लोगों की मौत होने का भी पता चला. मौतों के नए आंकड़े जुड़ जाने से प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या अब 611 हो गई है. संक्रमण से अभी तक 13119 लोग पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं.

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को ही कोरोना के केस चार लाख 70 हजार के आंकड़े के पार कर गए थे. वहीं 14 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. जून के महीने में कोरोना के केस तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT