Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तूफान ‘यास’ की दस्तक, ओडिशा-पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट   

तूफान ‘यास’ की दस्तक, ओडिशा-पश्चिम बंगाल में रेड अलर्ट   

एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन की 5 टीमें संभावित चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
ताऊ ते के बाद च्रकवाती तूफान ‘यास’, 26 मई को टकराने की संभावना
i
ताऊ ते के बाद च्रकवाती तूफान ‘यास’, 26 मई को टकराने की संभावना
(प्रतीकात्मक फोटो: पीटीआई)

advertisement

ताउ ते तूफान के बाद चक्रवाती तूफान यास दस्तक दे रहा है, बंगाल की खाड़ी से उठने वाला चक्रवाती तूफान यास 24 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तटीय इलाकों में दस्तक दे सकता है. तूफान से निपटने के लिए NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने गृहमंत्री के साथ समीक्षा बैठक भी की.

गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के साथ बैठक की और चक्रवात यास की तैयारियों की समीक्षा की.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) 9 वीं बटालियन की 5 टीमें संभावित चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई. कमांडेंट विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि रविवार को हरविंदर सिंह, द्वितीय कमानअधिकारी, 9 वीं बटालियन, एनडीआरएफ के नेतृत्व में पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से एयरफोर्स के स्पेशल विमान से पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न जिलों के लिए रवाना हुई.

सिन्हा ने बताया कि एनडीआरएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली के आदेशानुसार इन टीमों को पश्चिम बंगाल के कोलकाता, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों में तैनात किया जाएगा. इन टीमों में कुल 145 बचावकर्मी शामिल है जो चक्रवाती तूफान यास के दौरान हर चुनौती का सामना करने को तैयार है.

सिन्हा ने बताया कि चक्रवाती तूफान यास को लेकर पहले से ही आंध्र प्रदेश, ओडीशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और अंडमान-निकोबार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर बंगाल और ओडिशा पर पड़ने की संभावना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 May 2021,12:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT