advertisement
उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार सुबह सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ. मोहमदाबाद के वलीदपुर गांव में हुआ ये धमाका इतना तेज था कि देखते ही देखते दो मंजिला इमारत गिर गई. इस हादसे के चलते मकान में मौजूद 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सिलेंडर फटने के बाद मकान के मलबे में दबे लोगों को निकालने का लगभग पूरा हो चुका है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद तेजी से राहत बचाव कार्य चलाया गया. जानकारी के मुताबिक हादसे में कुल 12 से ज्यादा लोग लोग घायल हैं.
फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि सिलेंडर ब्लास्ट के पीछे क्या वजह रही. पड़ोसियों का कहना है कि सुबह-सुबह उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी. जिसके बाद सब लोग बाहर आए और देखा कि दो मंजिला मकान ढह चुका है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)