Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में 500 ई-बसों की सेवा शुरू,सफर करना हुआ आसान- LG और CM ने दिखाई हरी झंडी

दिल्ली में 500 ई-बसों की सेवा शुरू,सफर करना हुआ आसान- LG और CM ने दिखाई हरी झंडी

Delhi Electric Buses: राष्ट्रीय राजधानी में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1,300 हो गई.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली में सफर करना हुआ आसान: 500 ई-बसों की सेवा शुरू, LG-CM ने दिखाई हरी झंडी</p></div>
i

दिल्ली में सफर करना हुआ आसान: 500 ई-बसों की सेवा शुरू, LG-CM ने दिखाई हरी झंडी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (14 दिसंबर) को राष्ट्रीय राजधानी के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. 500 इलेक्ट्रिक बसें जुड़ने से राष्ट्रीय राजधानी में अब इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1,300 हो गई.

LG-CM ने किया बसों का निरीक्षण

LG वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बस का निरीक्षण भी किया. इस दौरान दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री को बस की खूबियों के बारे में जानकारी भी दी.

एलजी और सीेएम ने बस का किया निरीक्षण

(फोटो: AAP/X)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दिल्ली की सड़कों पर आ से 500 और इलेक्ट्रिक लो-फ्लोर बसों का संचालन हो पाएगा."

मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं. LG का धन्यवाद करता हूं उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिल्ली देश में अब वो शहर बन गया है जहां इलेक्ट्रिक बसों के मामले में नंबर-1 पर है और आगे भी हमारी दिल्ली की परिवहन व्यवस्था को सुद्ढ़ करने की कोशिशें जारी रहेगी.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

'दिल्ली को बेहतर बनाने का प्रयास'

वहीं, एलजी वी के सक्सेना ने कहा कि बसें प्रदूषण नहीं करेगी यहीं हमारी लिए एक बड़ी खुशी की बात है. इस तरीके की नई बसें दिल्ली में और एड होती चली जाएगी. दिल्ली को हमें और बेहतर करना है इसलिए लिए पूरे प्रयास चल रहे है.

एलजी और सीेएम ने बस का किया उद्घाटन.

(फोटो: AAP/X)

दिल्ली में कम होगा प्रदूषण

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि देश के किसी अन्य शहर में इतनी अधिक इलेक्ट्रिक बसें नहीं चलती हैं. उन्होंने कहा कि इससे शहर में प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2022 से 800 इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर चल रही हैं. एक अधिकारी ने कहा कि ये बसें 42 मिलियन किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी हैं और अब तक 34,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड काट चुकी हैं.

2025 तक 10,480 बसें होंगी

2025 तक, दिल्ली में कुल 10,480 बसें होंगी, जिनमें बेड़े का 80 प्रतिशत हिस्सा इलेक्ट्रिक बसें होंगी. अधिकारी के मुताबिक, इससे सालाना 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड में कटौती करने में मदद मिलेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT