advertisement
दिल्ली सरकार हाल ही में नई आबकारी नीति लेकर आई जिसका उद्देश्य दिल्ली में शराब माफिया को खत्म करना है. इसी मसले पर आज AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, "सरकार की नई आबकारी नीति से भाजपा के हजारों करोड़ रुपये का अवैध धंधा बंद हो जाएगा, इसलिए बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे हैं.
AAP नेता के अनुसार नई पॉलिसी से 21 साल तक की उम्र वैध हो जाएगी, जिसके बाद रेस्टोरेंट व क्लबों से बीजेपी की हफ्ता वसूली बंद हो जाएगी. आतिशी का कहना है कि, इस पॉलसी से बीजेपी वालों की आमदनी खत्म हो जाएगी. इस कारण बीजेपी नई आबकारी नीति के विरोध में खड़ी है.
आतिशी ने कहा कि, "दिल्ली सरकार कुछ दिन पहले एक नई आबकारी नीति (एक्साइज पॉलिसी) लेकर आई है, ताकि दिल्ली में शराब माफिया को खत्म किया जा सके. लेकिन पिछले कई दिनों से हम देख रहे हैं कि शराब माफिया को खत्म करने के लिए जब से यह पॉलिसी आई है, बीजेपी वाले बहुत परेशान हैं."
"बीजेपी वाले रोज कुछ न कुछ विरोध करते हैं. इसलिए समझने की बात यह है कि ऐसी पॉलिसी जो शराब माफिया को खत्म करने का प्रयास कर रही है, उसका बीजेपी विरोध क्यों कर रही है?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)