बीजेपी को डर, नई आबकारी नीति से अवैध धंधा होगा बंद- AAP

AAP नेता आतिशी ने कहा- आमदनी खत्म होने के डर से बीजेपी कर रही है विरोध

आईएएनएस
राज्य
Published:
आप विधायक आतिशी 
i
आप विधायक आतिशी 
null

advertisement

दिल्ली सरकार हाल ही में नई आबकारी नीति लेकर आई जिसका उद्देश्य दिल्ली में शराब माफिया को खत्म करना है. इसी मसले पर आज AAP नेता आतिशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, "सरकार की नई आबकारी नीति से भाजपा के हजारों करोड़ रुपये का अवैध धंधा बंद हो जाएगा, इसलिए बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे हैं.

“बीजेपी की हफ्ता वसूली बंद होगी”

AAP नेता के अनुसार नई पॉलिसी से 21 साल तक की उम्र वैध हो जाएगी, जिसके बाद रेस्टोरेंट व क्लबों से बीजेपी की हफ्ता वसूली बंद हो जाएगी. आतिशी का कहना है कि, इस पॉलसी से बीजेपी वालों की आमदनी खत्म हो जाएगी. इस कारण बीजेपी नई आबकारी नीति के विरोध में खड़ी है.

आतिशी ने कहा कि, "दिल्ली सरकार कुछ दिन पहले एक नई आबकारी नीति (एक्साइज पॉलिसी) लेकर आई है, ताकि दिल्ली में शराब माफिया को खत्म किया जा सके. लेकिन पिछले कई दिनों से हम देख रहे हैं कि शराब माफिया को खत्म करने के लिए जब से यह पॉलिसी आई है, बीजेपी वाले बहुत परेशान हैं."

दिल्ली में विरोध, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों पर चुप्पी क्यों-आतिशी

"बीजेपी वाले रोज कुछ न कुछ विरोध करते हैं. इसलिए समझने की बात यह है कि ऐसी पॉलिसी जो शराब माफिया को खत्म करने का प्रयास कर रही है, उसका बीजेपी विरोध क्यों कर रही है?"

आतिशी ने कहा कि, “बीजेपी शासित कई राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा में शराब के सेवन की उम्र 21 साल निर्धारित है. जब दिल्ली सरकार शराब पीने की उम्र 21 साल करती है, तब बीजेपी वाले इसका विरोध क्यों करते हैं? वहीं कई राज्यों में शराब के सेवन की उम्र दिल्ली से भी कम है. गोवा, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है और वहां पर शराब के सेवन की उम्र 18 साल है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT