advertisement
हर साल की तरह देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) एक बार फिर ठंड आते प्रदूषित हवाओं (Air Pollution) के गर्त में है. हर सर्दी में दिल्ली और आसपास का एनसीआर भारी धुंध की चपेट में आ जाता है, जिससे यह क्षेत्र दुनिया के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में से एक बन जाता है.
ऐसा भी नहीं है कि सर्दियों की शुरुआत से पहले दिल्ली की एयर क्वालिटी किसी भी तरह से अच्छी होती है, लेकिन यह उल्लेखनीय रूप से नवंबर से शुरू होकर गंभीर या खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)