advertisement
सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास कर दिया गया है. अस्थाना की नियुक्ति पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है. विपक्ष के नेता रामवीर बिधूड़ी ने सदन में कहा कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के पास राकेश अस्थाना के बारे में जानकारी का अभाव है, 2001 में उन्हें पुलिस मेडल दिया गया था शानदार सेवाओं के लिए। 2009 में देश में कांग्रेस की सरकार थी, उस समय राकेश अस्थाना को प्रेजिडेंट पुलिस मेडल दिया गया था. जब उनको देश के राष्ट्रपति सम्मानित कर रहे हैं तो हम सभी को राकेश अस्थाना की नियुक्ति का स्वागत करना चाहिए
राकेश अस्थाना इससे पहले बीएसएफ के डीजी पद पर कार्यरत थे. अस्थाना गुजरात कैडर के1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. बीएसएफ डीजी के साथ-साथ वो एनसीबी चीफ का पद भी संभाल रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)