advertisement
दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात से निपटने के लिए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आर्मी की मदद मांगी हैं. सिसोदिया ने राजनाथ सिंह को लेटर लिखकर हालात से निपटने के लिए इंडियन आर्मी की मदद की मांग की है. दिल्ली में अस्पतालों में जगह नहीं है, ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे हैं.
दिल्ली सरकार की तरफ से वकील राहुल मेहरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से 2 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेटर लिखा गया है, जिसमें सेना की मदद मांगी गई है.
शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी. इसके बाद रविवार को दिल्ली सरकार ने सेना से मदद मांगी है. दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
रविवार को 407 कोरोना मरीजों की मौत हुई, तो वहीं 20,394 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 71,997 कोरोना टेस्ट किए गए. राहत की बात यह है कि कोरोना टेस्ट में 28.33 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए, जबकि शनिवार को यह पॉजिटिविटी दर 31.60 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें- EC से सुप्रीम कोर्ट- ‘मीडिया को रिपोर्ट करने से नहीं रोक सकते’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)