advertisement
वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
दिल्ली में एक बार फिर आग की चपेट में आकर कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. दिल्ली के किराड़ी में स्थित एक कपड़ा गोदाम में लगी आग में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ये मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया गया है और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.
बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी वो चार मंजिला इमारत थी. आग तब लगी जब यहां लोग सोए हुए थे. इसके चलते करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. आग लगने की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि मरने वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.
बता दें कि दिल्ली में आग लगने और उससे होने वाली मौतों की इसी महीने में ये ऐसी दूसरी घटना है. बीते 8 दिसंबर को दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में भयानक आग लगी थी. जिसमें करीब 43 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने दिल्ली में अवैध तौर पर चल रही फैक्ट्रियों और दुकानों की पोल खुली थी. अनाज मंडी में आग लगने वाली जगह का एक हफ्ते पहले सर्वे किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)