Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: CM केजरीवाल सर्दियों में प्रदूषण रोकने के लिए 29 Sept को विंटर एक्शन प्लान लाएंगे

दिल्ली: CM केजरीवाल सर्दियों में प्रदूषण रोकने के लिए 29 Sept को विंटर एक्शन प्लान लाएंगे

Delhi: सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत विस्तृत कार्ययोजना 25 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए थे.

नसीम अख्तर
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली सरकार सर्दियों में प्रदूषण रोकने के लिए विंटर एक्शन प्लान शुरू करेगी</p></div>
i

दिल्ली सरकार सर्दियों में प्रदूषण रोकने के लिए विंटर एक्शन प्लान शुरू करेगी

फोटो -PTI

advertisement

दिल्ली सरकार (Government Of Delhi) ने मंगलवार को कहा कि वह सर्दियों के महीनों में प्रदूषण से निपटने के लिए एक व्यापक योजना को लागू करने की दिशा में अपने प्रयासों को तेज करके वायु प्रदूषण पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 सितंबर को शीतकालीन कार्य योजना (विंटर एक्शन प्लान) की घोषणा करेंगे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ''हम संबंधित विभागों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में शीतकालीन प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक शीतकालीन कार्य योजना तैयार कर रहे हैं.''

14 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में सभी 28 विभागों की शीतकालीन कार्य योजना को लेकर संयुक्त बैठक हुई और अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं. सभी निर्माण एजेंसियों को धूल प्रदूषण से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किये गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, विकास विभाग, दिल्ली छावनी बोर्ड, सीपीडब्ल्यूडी, डीडीए, दिल्ली पुलिस, डीटीसी, राजस्व विभाग, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, डीएमआरसी, पीडब्ल्यूडी, परिवहन विभाग, एनएचएआई, दिल्ली जल बोर्ड, डीयूएसआईबी और एनडीएमसी के अधिकारी शामिल हुए.

सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत विस्तृत कार्ययोजना 25 सितंबर तक पर्यावरण विभाग को सौंपने के निर्देश दिए गए. गोपाल राय ने कहा, "उस बैठक में सभी विभागों को शीतकालीन कार्य योजना में शामिल करने का एक अनूठा लक्ष्य दिया गया था."

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 29 सितंबर को दिल्लीवासियों के सामने यह विंटर एक्शन प्लान पेश करेंगे. आगामी सर्दियों में प्रदूषण की वृद्धि को रोकने के लिए विंटर एक्शन प्लान के कार्यान्वयन में सभी सरकारी विभाग एकजुट होकर कार्य करेंगे.

राय ने कहा कि पिछले साल, हमने प्रदूषण पर पकड़ बनाए रखने के लिए दिल्ली में निर्माण व्यवसाय से जुड़ी सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया. मैं आज उनसे धूल प्रदूषण से जुड़े नियमों का पालन करने की अपील कर रहा हूं.

कानून का उल्लंघन करने वाली सभी एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 29 सितंबर को अरविंद केजरीवाल के विंटर एक्शन प्लान की घोषणा के बाद हम इसे जमीन पर लागू करना शुरू कर देंगे. प्रदूषण कम करने के लिए 13 हॉटस्पॉट के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाई जाएगी. इस बार प्रदूषण कम करने के लिए हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT