advertisement
दिल्ली में नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी और आप के बीच जंग छिड़ गई है. केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि नई एक्साइज पॉलिसी के तहत घोटाले किए गए हैं. दिल्ली के एलजी ने इस मामले की CBI जांच की सिफारिश कर दी है. एलजी के इस फैसले के बाद से बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार कट्टर बेईमान सरकार है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि देश का सबसे बड़ा “ठगत” भगत सिंह की औलाद नहीं हो सकता! शराब के बड़े बड़े पूंजिपतियों को दिल्ली में लाने वाला, सरकारी खाते से उनको करोड़ों रुपये का फ़ायदा देने वाला, दिल्ली की एक्साइज़ पॉलिसी में कमीशन खाने वाला अरविंद केजरीवाल भगत सिंह की नहीं, East India Company की औलाद है.
उन्होंने कहा कि यह शिकायत मैंने CBI को, एलजी को एक्साइज पॉलिसी के ऊपर दी थी. आज गवर्नर साहब ने जो CBI जांच की सिफारिश की है, उसके लिए मैं बधाई देता हूं. केजरीवाल के मंत्री और जिन जिन लोगों ने पैसा लिया था, बहुत जल्द तिहाड़ जेल में होंगे.
वहीं, दिल्ली बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में सब जगह शराब की दुकानें खुल गई हैं. नई एक्साइज नीति के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट हुई है. हम CBI जांच का स्वागत करते हैं.
वहीं, इस मामले को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि CBI जल्द ही एक फर्जी केस में सिसोदिया को गिरफ्तार करने वाली है. मनीष एक कट्टर ईमानदार आदमी हैं, जिन पर झूठे आरोप लगाये जा रहे हैं. अब देश में नया सिस्टम लागू हो गया है. पहले तय किया जाता है किसे जेल भेजना है, फिर उसके खिलाफ फर्जी केस बनाया जाता है.
जेल जाने की बात को लेकर केजरीवाल ने बीजेपी को सावरकर की याद दिला दी. उन्होंने कहा कि तुम्हें जेल से डर लगता होगा. क्योंकि, तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेजों से माफी मांगी थी. हमें जेल से डर नहीं लगता. हम भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं जिन्होंने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि मोदीजी केजरीवाल जी से बहुत डरते हैं. मोदीजी से लोगों का मोहभंग हो गया है. अब केजरीवाल जी से ही देश को उम्मीद है. जैसे-जैसे “आप” का देश भर में प्रभाव बढ़ेगा, अभी और बहुत झूठे केस होंगे. पर अब कोई जेल केजरीवाल जी और “आप” को नहीं रोक सकती भविष्य “आप” का है, भविष्य भारत का है.
आप संसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं क्योंकि हम सावरकर की औलाद नहीं है. सिंह ने कहा कि नई आबकारी नीति से दिल्ली सरकार को 1300 करोड़ रुपए के राजस्व का लाभ हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)