Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Nursery Admission 2024: नर्सरी में एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट और प्रोसेस

Delhi Nursery Admission 2024: नर्सरी में एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट और प्रोसेस

दिल्ली के निजी स्कूल में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में एडमिशन के लिए कुछ गाइडलाइंस शेयर की गई हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi Nursery Admission 2024: नर्सरी में एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट और प्रोसेस</p></div>
i

Delhi Nursery Admission 2024: नर्सरी में एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट और प्रोसेस

फाइल फोटो

advertisement

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से यानी 23 नवंबर से शुरू हो गई है. बच्चों के एडमिशन के इच्छुक पैरेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in. पर जाना होगा.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूल प्री-स्कूल प्री-प्राइमरी और कक्षा 1 में प्रवेश स्तर के प्रवेश आयोजित करेंगे. स्कूलों को ईडब्ल्यूएस, डीजी और दिव्यांग श्रेणियों वाले बच्चों के लिए सीट रिजर्व करना होगा. 

नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होंगे और 15 दिसंबर 2024 तक चलेंगे. इसके पहले आवेदन जरूर कर दें.

चयनित बच्चों की पहली लिस्ट 12 जनवरी, 2024 को आएगी. चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को जारी की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया 8 मार्च को समाप्त होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे मिलेगा एडमिशन?

बता दें, दिल्ली के निजी स्कूल में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में एडमिशन के लिए कुछ गाइडलाइंस शेयर की गई हैं, जिसके तहत दिल्ली के स्कूलों में पॉइंट सिस्टम के जरिए एडमिशन मिलता है. इसके तहत हर मानदंड को कुछ अंक आवंटित किए जाते हैं.

कितनी आयु सीमा और किन्हें मिलेगा कोटा?

  • प्रवेश के लिए आयु सीमा नर्सरी के लिए 3 से 4 साल से कम, केजी के लिए 4 से 5 साल से कम और कक्षा 1 के लिए 5 से 6 वर्ष से कम की आयु सीमा है.

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों/वंचित/विशेष जरूरतों वाले बच्चों के लिए आरक्षित 25% कोटा के लिए प्रवेश सीधे शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रशासित किया जाएगा. इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी.

  • पते के प्रमाण के लिए वैध डॉक्यूमेंट लगेंगे. जैसे- माता-पिता के नाम पर राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (बच्चे के नाम के साथ माता/पिता), बच्चे या उनके माता-पिता का आवसीय प्रमाण पत्र, माता-पिता में से किसी एक का मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी), बिजली बिल, एमटीएनएल टेलीफोन बिल, पानी बिल, या माता-पिता या बच्चे के नाम पर पासपोर्ट, और माता-पिता में से किसी एक के नाम पर जारी आधार कार्ड या यूआईडी कार्ड लग सकता है.

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • आप सबसे पहले DoE की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.

  • फिर नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • दिए गए लिंक में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र भरें.

  • अपेक्षित शुल्क जमा करें और अंतिम सबमिशन लिंक पर क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT