Home News States दिल्ली में नागरिकता कानून पर बवाल, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दिल्ली में नागरिकता कानून पर बवाल, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस ने बदले कई सड़कों के रूट में बदलाव किया है.
क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
i
दिल्ली में नागरिकता कानून पर बवाल, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
(फोटो- i STOCK)
✕
advertisement
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में कई इलाकों में प्रदर्शन हो रहा है. रविवार 15 दिसंबर को दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन से यातायात प्रभावित हुआ था. अब दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुविधाओं के लिए ट्रैफिक अलर्ट देते हुए कुछ रास्तों को इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है.
ये है ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली नोएडा को जोड़ने वाली डीएनडी सड़क पर किसी तरह का ट्रैफिक नहीं है.
न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी से लेकर महारानी बाग और इसके आगे डीएनडी को जोड़ने वाले रास्तों पर भारी ट्रैफिक की सूचना दी गई है.
गोविंदपुरी से लेकर कालका मंदिर की ओर भी काफी जाम है. यहां भारी संख्या में वाहन गुजर रहे हैं.
दक्षिण दिल्ली की ओर भारी ट्रैफिक की सूचना है. यहां जिस स्थान पर ट्रैफिर रूट को बदला गया है वहां काफी जैम लगा हुआ है.
दिल्ली के विकास मार्ग से लेकर डीडीयू मार्ग तक W-प्वाइंट की ओर बदला गया है और जुलूस के कारण बहादुर शाह जफर मार्ग को आईटीओ की ओर बदला गया है.
डीएमआरसी के मुताबिक, जामिया मेट्रो स्टेशन के घुसने और निकलने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है और यहां किसी मेट्रो ट्रेन को रोका भी नहीं जा रहा है.
जुलूस की वजह से रोड संख्या 13 ए के बीच कालिंदी कुंज से मथुरा रोड तक ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है. नोएडा से दिल्ली आनेवालों को सलाह है कि वह डीएनडी और अक्षरधाम रास्तों का इस्तेमाल करना चाहिए.
ओखला अंडर पास से लेकर कालिंदी कुंज रास्ते को भी बंद कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि, सरिता विहार से कालिंदी कुंज रोड संख्या 13 ए को बंद कर दिया है. दिल्ली और नोएडा जाने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह मथुरा रोड, अक्षरधाम और डीएनडी का इस्तेमाल करें और जो बहादुरपुर की ओर से आ रहे हैं वह आश्रम चौक से होकर आएं.
डीएमआरसी ने समोवार को ट्वीट कर बताया , जिन मेट्रो स्टेशनों को रविवार 15 दिसंबर को हिंसा की वजह से बंद कर दिया गया था उसे अब खोल दिया गया है और संचालन सामान्य है. दिल्ली मेट्रो ने कहा, मेट्रो स्टेशन बंद होने की अफवाह उड़ाई जा रही है.
(इनपुट: टाइम्स ऑफ इंडिया)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)