advertisement
देश में बढ़ती बेरोजगारी और अग्नीपथ स्कीम के विरोध में रोजगार आंदोलनकारियों ने नाटक के माध्यम से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। हालांकि प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि, नंदनगरी में शांतिपूर्ण चल रहे रोजगार आंदोलन के 200 से ज्यादा आंदोलनकारियों को शाम के वक्त पुलिस ने जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया और आंदोलन स्थल को सील कर दिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटेकर ने रोजगार आंदोलन के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि, इस देश में राष्ट्रीय रोजगार नीति आधारित कानून बनना चाहिए जिससे इस देश से बेरोजगारी खत्म हो सके, रोजगार मिलना एक बुनियादी हक है और यह देश में सभी को मिलना ही चाहिए।
इसके साथ ही दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि, राष्ट्रीय रोजगार नीति को लागू कराने को लेकर चल रहे रोजगार आंदोलन का आज चौथा दिन है, पिछले चार दिन से क्रमिक अनशन पर बैठे हमारे सभी रोजगार आंदोलनकारियों का आज समाजसेविका मेघा पाटेकर ने यहाँ आकर काफी मनोबल बढ़ाया है। साथ ही राष्ट्रीय रोजगार नीति को देश में लागू कराने की हमारी मांग को भी उनकी उपस्थिति से काफी मजबूती मिली है।
दिल्ली पुलिस ने रोजगार आंदोलन में शामिल हुए आंदोलनकारियों को जबरन गिरफ्तार कर लिया है और आंदोलन स्थल को सील कर लिया है।
दरअसल प्रदर्शन कर रहे लोगों की केंद्र से मांग है कि, वह हमे राष्ट्रीय रोजगार नीति पर चर्चा करने के लिए समय दे, ताकि देश में बढ़ती बेरोजगारी को कम करने के लिए देश में एक बेहतर कानून को लाया जा सकें। आज जरूरत गिऱफ्तारी की नहीं बल्कि एक मंच पर बैठकर बेरोजगारी जैसी समस्या से लड़ने की है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)