दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव, 11 फरवरी को आएंगे नतीजे

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का इलेक्शन कमीशन ने ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी, 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.

14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 21जनवरी है. बता दें कि ऐलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.

  • तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली में 6 जनवरी, 2020 तक कुल 1,46,92,136 वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
  • दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग के लिए13,750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
  • कुल 2689 जगह पर वोटिंग होगी, चुनाव व्यवस्था में कुल 90 हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे
  • मीडिया मॉनिटरिंग टीमें भी बनाई जाएंगी
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को खत्म हो रहा है.

बता दें कि दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.

चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख है 21 जनवरी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Jan 2020,03:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT