advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का इलेक्शन कमीशन ने ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी, 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 21जनवरी है. बता दें कि ऐलान के साथ दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है.
बता दें कि दिल्ली में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2015 में हुआ था. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. बाकी 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं.
चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव का नोटिफिकेशन 14 जनवरी को जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख है 21 जनवरी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)