advertisement
मुंबई के हादसे से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस ने नए साल के मौके पर रेस्टोरेंट और पब में आग के स्टंट से परहेज करने को कहा है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि बिना अनुमति के कोई भी रेस्टोरेंट या पब में आग से संबंधित किसी भी तरह का करतब नहीं किया जाए. अगर इसका उल्लंघन किया जाता है तो संबंधित पब या रेस्टोरेंट का लाइसेंस सील किया जा सकता है.
पुलिस विभाग के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पार्टी एरिया में गश्त पर रहेंगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी अप्रिय घटना होने की दशा में लोगों की मदद करने में कोई देरी नहीं हो.
पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग ने दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) को पत्र लिखकर यह देखने के लिए औचक निरीक्षण करने को कहा है कि आग संबंधी सभी सुरक्षा नियमों का पालन हो.
रेस्टोरेंट में इस तरह खेला जाता है आग से
डीएफएस निदेशक जी सी मिश्र ने कहा कि उनके कर्मी रेस्टोरेंट में औचक जांच कर रहे हैं और एग्जिट गेट खाली करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि करीब 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहर में फेमस पार्टी एरिया में गश्त पर रहेंगे. दिल्ली पुलिस यह भी सुनिश्चित कर रही है कि शराब पीकर लोग शहर में उपद्रव नहीं करें.
अभी हाल ही में मुंबई के कमला मिल्स में पार्टी के दौरान आग लगने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- मुंबई: कमला मिल्स में आग, बीएमसी के पांच अधिकारी सस्पेंड
(इनपुटः PTI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)