advertisement
छपरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली के साथ-साथ बिहार के सभी पश्चिमोत्तर जिलों के लाखों लोगों को इलाज कराने के लिए एम्स जाने का रास्ता आसान हो गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा एम्स एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. इस पुल के खुल जाने से एम्स आने वाले मरीजों की मुश्किल तो कम होगी ही, पटना के अंदर जाम की समस्या भी थोड़ी कम होगी.
ये पुल नहीं बना था तो उत्तर बिहार के कई जिलों जैसे कि मुजफ्फरपुर, छपरा, वैशाली, चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, के लाखों लोगों को पटना के एम्स में इलाज कराने के लिए पटना आने के क्रम में भीषण जाम का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस पुल के बन जाने से उन्हें पटना शहर के जाम से निजात मिल जाएगी और वो बगैर जाम में फंसे उत्तर बिहार के किसी भी शहर से पटना के एम्स आराम से पहुंच जाएंगे. मुजफ्फरपुर से पटना 90 किलोमीटर है और इस पुल के बनने से पहले मुजफ्फरपुर के लोग पटना आते थे तो उन्हें चार घंटे से पांच घंटे का समय लगता था. लेकिन अब मुजफ्फरपुर से आने वाले लोगों का कम से कम दो घंटे का समय बचेगा.
इसी तरह अगर छपरा की बात की जाए तो छपरा पटना से 60 किलोमीटर है. इस पुल के बनने से पहले लोगों को पटना के एम्स पहुंचने में कम से कम 2 घंटे का समय लगता था और ये भी तब होता था जब उन्हें पटना में जाम का सामना नहीं करना पड़ता था, लेकिन अगर जाम में फंस गए तो कई घंटे लग जाते थे. अब इस पुल के बनने के बाद लोगों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा और कम से कम उनकी 2 घंटे की बचत होगी. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि एम्स जाने के लिए पहले लोगों को दीघा सोनपुर ब्रिज से उतर कर शहर में जाना पड़ता था, लेकिन अब पुल बन जाने से सीधे एम्स पहुंचेंगे.
जेपी सेतु से आने वाली गाड़ियों को उत्तर बिहार जाने और उत्तर बिहार से नौबतपुर आरा बीटा औरंगाबाद आदि जगहों पर जाने में काफी सहूलियत होगी.
जब हमने इस पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर शशि रंजन से इस पुल की देरी से बनने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि 106 मीटर आरओबी के बनने में काफी बाधाएं आ रही थीं और साथ ही खगोल में जो रेलवे ओवर ब्रिज बन रहा था उसमें कुछ तकनीकी समस्याएं थी. रेलवे से अप्रूवल मिलने में थोड़ी समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं, जिस वजह से इस पुल को बनने में समय लग गया.
शशि रंजन ने बताया कि बेली रोड से भी इस पुल को कनेक्ट करने की बात की जा रही है,और उम्मीद है कि अगले साल बिहार वासियों को एक और सौगात मिलेगी. ऐसा होने पर पटना शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)