advertisement
मध्य प्रदेश के श्योपुर में बाढ़ पीड़ित इलाके का दौरा करने गए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनके काफिले पर कीचड़ भी फेंका. श्योपुर शहर मध्यप्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित मुरैना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. श्योपुर शहर और जिला इस हफ्ते की शुरुआत में भारी बारिश के कारण बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना से लोकसभा सांसद हैं.
कलेक्टर के हटाए जाने की बड़ी वजह बाढ़ के बिगड़े हालात और प्रशासन की लापरवाही के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर का बाढ़ पीड़ितों द्वारा विरोध किया जाना बताया जा रहा है.
लोगों का आरोप है कि इलाके की इतनी खराब हालत के बावजूद कलेक्टर और सीएमओ ने इलाके की सुध तक नहीं ली. ये जानते हुए भी की जनता आक्रोशित है विरोध हो सकता है तोमर जनता के बीच पहुंच गए. तोमर के श्योपुर पहुंचने पर बाढ़ से प्रभावित लोगों ने उनसे मिलना चाहा मगर तोमर कार में थे और उनकी सिक्योरिटी किसी को उनके पास नहीं आने दे रही थी, हालांकि बाद में तोमर कार से उतरे और पैदल ही श्योपुर में निकले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)