Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kerela: डॉक्टर की आत्महत्या से मौत, दूल्हे पर दहेज में BMW, सोना और जमीन मांगने का आरोप

Kerela: डॉक्टर की आत्महत्या से मौत, दूल्हे पर दहेज में BMW, सोना और जमीन मांगने का आरोप

केरल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>Kerela: दूल्हे पर दहेज में BMW कार और जमीन मांगने का आरोप, डॉक्टर की आत्महत्या से मौत</p></div>
i

Kerela: दूल्हे पर दहेज में BMW कार और जमीन मांगने का आरोप, डॉक्टर की आत्महत्या से मौत

(फोटो - Altered by The Quint)

advertisement

(चेतावनी: अगर आपको सुसाइड के विचार आते हैं या आप किसी ऐसे को जानते हैं जिसे ऐसे ख्याल आते हैं , तो कृपया उनके पास पहुंचें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइनों और मानसिक स्वास्थ्य NGO's के इन नंबरों पर कॉल करें)

केरल के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की 26 वर्षीय डॉक्टर ने सोमवार, 4 दिसंबर को आत्महत्या कर ली गई. इसके पीछे की वजह कथित तौर पर उसके मंगेतर के परिवार के दहेज की मांग थी.

क्या हुआ? द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक डॉ. शाहना एक रेजिडेंट ट्रेनी डॉक्टर थीं और वो सोमवार रात कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रों के छात्रावास में मृत पाई गईं.

तिरुवनंतपुरम पुलिस ने शाहना के मंगेतर, डॉ. ईए रूवाइस, जो उसी अस्पताल में पोस्ट-ग्रेजुएट डॉक्टर हैं, उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और दहेज विरोधी कानून के तहत उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

रूवाइस केरल मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट्स एसोसिएशन (केएमपीजीए) के अध्यक्ष भी हैं. उन्हें गुरुवार, 7 दिसंबर को उनके कोल्लम आवास से हिरासत में ले लिया गया.

मौत के पीछे का कारण: पुलिस ने कथित तौर पर शाहना के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया था जिसमें उसने संकेत दिया था कि रूवाइस ने उसके परिवार से दहेज और संपत्ति की मांग की थी.

रूवाइस के परिवार ने कथित तौर पर सोना, जमीन और बीएमडब्ल्यू कार के रूप में दहेज की मांग की थी.

स्थानीय मीडिया चैनलों के अनुसार शहाना की मां और बहन ने पुलिस को बताया कि रूवाइस ने शादी के प्रस्ताव को तब ठुकरा दिया जब बताया गया कि परिवार दहेज की मांगों को पूरा करने में सक्षम नहीं होगा.

स्थानीय निवासियों ने मनोरमा न्यूज में आरोप लगाया है कि इस वजह से युवा डॉक्टर बहुत परेशान हो गई और उसने आत्महत्या कर ली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा? एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “हमने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर उसे हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है... हमें अपने द्वारा दर्ज किए गए विभिन्न बयानों की सत्यता की जांच करनी है. उसकी गिरफ्तारी सहित आगे की कार्यवाही उसके बाद ही तय की जाएगी.”

घटना सामने आने के तुरंत बाद, केएमपीजीए ने एक बयान जारी कर रुवाइस को एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से हटाने की घोषणा की.

केरल सरकार ने दिए जांच के आदेश: घटना के दो दिन बाद केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने महिला एवं बाल विकास (WCD) विभाग को मामले की जांच करने और इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया.

इस बीच, केरल महिला आयोग की अध्यक्ष पी सतीदेवी ने बुधवार को शहाना के आवास का दौरा किया.

आईई की रिपोर्ट के मुताबिक, सतीदेवी ने मामले की जांच की मांग की और कहा कि महिला आयोग इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT