advertisement
गुजरात में 15 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर राजकोट से 83 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 4.4 तीव्रता के साथ भूकंप आया.
बता दें कि गुजरात में 14 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के बाद भुज में कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बेहद तेज झटके महसूस हुए थे.
इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कच्छ, राजकोट और पाटन के जिलाधिकारियों से फोन पर बात की थी और भूकंप से हुए किसी भी नुकसान की सूचना देने को कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)