असम में भूकंप के तेज झटके, कई घरों को नुकसान 

बुधवार सुबह करीब 8 बजे कई इलाकों में भूकंप के झटकों से लोगों में अफरातफरी दिखी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
असम में भूकंप के तेज झटके, कई घरों को नुकसान 
i
असम में भूकंप के तेज झटके, कई घरों को नुकसान 
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

असम में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. गुरुवार सुबह करीब 8 बजे कई इलाकों में भूकंप के झटकों से लोगों में अफरातफरी दिखी. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 आंकी गई है. राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बताया कि झटका काफी शक्तिशाली था और वो लगातार अपडेट ले रहे हैं.

कई जगहों से घरों के टूटने, दीवार गिरने की खबरें हैं अभी तक किसी के हताहत होने की रिपोर्ट्स सामने नहीं आई हैं. गुवाहाटी में नुकसान की कुछ तस्वीरों को हिमंता बिस्वा शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

गुवाहाटी
गुवाहाटी

पीएम-गृहमंत्री ने हालात का जायजा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सर्बानंद सोनोवाल से बातचीत कर हालात का जायजा लिया है. गृहमंत्री शाह ने कहा है कि सरकार राज्य के लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है. पीएम ने हरसंभव मदद की बात कही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2021,10:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT