advertisement
नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को रविवार, 17 मार्च को गिरफ्तार किया है. सांपों की तस्करी करने और रेव पार्टी में सप्लाई करने के मामले में पूछताछ के बाद पुलिस ने एल्विश गिरफ्तार किया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सबूत के आधार पर आरोपी एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पूछताछ के दैरान पर्याप्त सबूत पाये जाने पर मामले में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं को जोड़ते हुए अदालत के सामने एल्विश को पेश किया गया है.
उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस (Noida Police) ने पिछले साल नवंबर को बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत छह लोगों पर सांप की तस्करी से जुड़े मामले में एक FIR दर्ज की थी. जहां पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़कर बाकी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
वहीं FIR दर्ज होने के बाद बिग बॉस के विनर एल्विश ने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही थी और इन सब आरोप को झूठा बताया था.
एल्विश सहित अन्य लोगों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा-9 (शिकार का प्रतिषेध), 39 (किसी भी जानवर को बंदी बनाने या शिकार या मारने पर), 48ए, 49, 50, 51 और 120बी धाराओं में FIR दर्ज है.
हाल ही में पिछले दिनों एल्विश यादव विवादों में घिर गए थे. जहां एक यूट्यूबर मैक्सटर्न (सागर ठाकुर) ने उनपर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. और इस मामले में एल्विश और अन्य के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.
मैक्सटर्न और एल्विश के बीच हुई कहासुनी और इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)