advertisement
मुंबई के मशहूर क्रॉफर्ड मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर बाद पूरे मार्केट से धुंए का गुबार उठने लगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. हालांकि अब मार्केट में लगी इस आग पर काबू पा लिया गया है.
इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. आग लगने से पहले ही लोग बाहर निकल चुके थे. समय रहते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से आग फैली नहीं और कुछ ही देर में उसे पूरी तरह बुझा दिया गया.
आग बुझाने के बाद फायर कर्मियों ने पूरे मार्केट की तलाशी ली और देखा कि कहीं कोई इस दौरान आग में फंसा तो नहीं रह गया. लेकिन आखिरकार ये रिपोर्ट दी गई है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. शाम करीब 6 बजे के आसपास ये आग लगी थी.
बता दें कि मुंबई का ये क्रॉफर्ड मार्केट काफी फेमस और एक हैरिटेज मार्केट है. इसे ब्रिटिश काल में बनाया गया था. जिसके चलते यहां कई लोग आते हैं. हालांकि कोरोना वायरस के चलते फिलहाल मार्केट में ज्यादा लोग नहीं थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)