Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाराणसी में कोरोना से पहली मौत, कोलकाता से वापस आया था शख्स

वाराणसी में कोरोना से पहली मौत, कोलकाता से वापस आया था शख्स

मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
वाराणसी में कोरोना से पहली मौत, कोलकाता से पहुंचा था बुजुर्ग
i
वाराणसी में कोरोना से पहली मौत, कोलकाता से पहुंचा था बुजुर्ग
(फोटो: AP)

advertisement

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों के बीच वाराणसी से पहली मौत का खबर आई है. वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव 55 साल के शख्स की मौत हो गई है. पिछले दिनों इन्हें बीएचयू में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. मेडिकल जांच में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है.

कोलकाता से पहुंचा था बुजुर्ग

मृतक गंगापुर इलाके का रहने वाला था. जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार बुजुर्ग 15 मार्च को कोलकाता से वाराणसी अपने घर पहुंचा था. इसके बाद सर्दी-जुकाम और गले में खरास की शिकायत के बाद उसे बीएचयू में भर्ती कराया गया. हालात बिगड़ने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 3 अप्रैल को उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रैवेल हिस्ट्री पता किया जा रहा है

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के अनुसार गंगापुर स्थित बुजुर्ग के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. परिवार के साथ पड़ोसियों का भी मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा. बुजुर्ग की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है.

भारत में अब तक 3374 कन्फर्म केस

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिलहाल थमते नहीं दिख रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 3030 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 3374 कन्फर्म केस सामने आए हैं. भारत में कोरोना वायरस से अब तक 77 लोगों की जान जा चुकी है. 266 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2020,02:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT