advertisement
देश में जारी लॉकडाउन के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया. उन्हें जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया है. हालांकि, उन्हें हिरासत से छूट नहीं मिली है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले से पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था.
जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने पीडीपी नेता को घर में शिफ्ट करने का आदेश जारी करते हुए कहा कि-
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा चुका है. इन दोनों के ऊपर भी पीएसए लगाया गया था, जिसे पिछले महीने वापस ले लिया गया था.
रिहा होने के बाद फारूक और उमर अब्दु्ल्ला ने महबूबा सहित नजरबंद सभी नेताओं को रिहा करने की अपील की थी साथ ही कहा था कि हाईस्पीड मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल की जाए.
आर्टिकल 370 के प्रावधान खत्म करने के केंद्र सरकार के पिछले साल अगस्त के फैसले के बाद से ही उमर अब्दुल्ला समेत अन्य नेताओं को हिरासत में रखा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)