Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: ठाणे के एक अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे के एक अस्पताल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई अस्पतालों में आग की घटना हुई है, जिसमें कई लोगों ने जान गंवाई है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

महाराष्ट्र के ठाणे में मुंबरा में प्राइम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग लगने से 4 मरीजों की मौत हो गई है. आग सुबह करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल की पहली मंजिल पर लगी. आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाने लगा, इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई. दमकल की गाड़ियां फिलहाल मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.

अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. ठाणे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के मुताबिक अलग-अलग वॉर्ड से 20 से अधिक मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र अवध ने घटनास्थल का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने कहा, "आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस और स्थानीय नगर निगम जल्द ही इसकी जानकारी देंगे."

तड़के तीन बजे अस्पताल में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आठ फायर टेंडर्स को काम पर लगाया गया था, जिसे सुबह आते बुझा लिया गया. मृतकों की पहचान यास्मीन जेड. सैय्यद (46), नवाब एम. शेख (47), हलिमा बी. सलमानी (70) और सोनवणे के रूप में हुई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Apr 2021,07:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT